जन भारत TV, पंकज कुमार बिंद,
➡लखनऊ- अपना दल (K) के प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष राजवन सिंह पटेल ने ज्वाइन की BJP, पूर्व सांसद कमल किशोर की पुत्र वधू BJP में शामिल, प्रियंका किशोर ने आज बीजेपी ज्वाइन की, राजेश तिवारी, शिखा मिश्र समेत कई नेता BJP में शामिल, जनता पार्टी से पूर्व MLA अशफाक ने BJP ज्वाइन की।
➡लखनऊ- जौनपुर विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला, नदीम जावेद को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया, फैसल तबरेज हसन की जगह नदीम जावेद प्रत्याशी।
➡रायबरेली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रायबरेली में जनसभा, बैसवारा इंटर कॉलेज में अखिलेश यादव की जनसभा, बीजेपी सरकार में IPS तक फरार हैं- अखिलेश यादव, वसूली के लिए व्यापारी की हत्या कर दी गई-अखिलेश, बीजेपी सरकारी में सभी असुरक्षित है- अखिलेश यादव, बीजेपी सरकार में महिलाएं,बहनें असुरक्षित- अखिलेश, BJP सरकार में लोगों पर झूठे मुकदमे लगे-अखिलेश, पंचायत चुनाव में महिला से अभद्रता की गई-अखिलेश, बीजेपी सरकार में अपराधियों को संरक्षण- अखिलेश, समाजवादियों की ही देन है 100 नंबर व्यवस्था-अखिलेश, 100 को जबसे 112 किया पुलिस बर्बाद हो गई-अखिलेश, डबल इंजन की सरकार में डबल भ्रष्टाचार- अखिलेश, अब केवल साइकिल की रफ्तार बढ़ेगी-अखिलेश यादव, आज बिजली बिल से लोगों को करंट लगता है-अखिलेश, सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिंचाई के लिए किसानों को भी बिजली फ्री देंगे-अखिलेश, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा-अखिलेश, गौशाला के नामपर जमकर लूट मचाई गई- अखिलेश, जानवर फिर भी सड़क पर घूमने को मजबूर-अखिलेश, किसान खाद के लिए परेशान हुए- अखिलेश यादव, खाद की बोरी से चोरी कर ली गई- अखिलेश यादव, महंगाई दोगुनी आमदनी आधी कर दी गई-अखिलेश, हम मोटरसाइकिल के लिए फ्री पेट्रोल देंगे-अखिलेश, एक लीटर पेट्रोल देंगे,जरूरत पड़ी तो 2 लीटर देंगे, बीजेपी का हर नेता झूठ बोलता है-अखिलेश यादव, किसानों ने अपने लिए लड़ाई लड़ी-अखिलेश यादव, 11 लाख खाली पद भरके रोजगार देंगे- अखिलेश, सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे-अखिलेश यादव।
➡कासगंज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, बीजेपी जो कहती है वो करती है– सीएम, काशी,अयोध्या के बाद अब मथुरा का विकास- सीएम, दिव्य अयोध्या के निर्माण का काम जारी- सीएम, मथुरा विकास से कैसे पीछे रह सकता है- सीएम, 5 साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ- CM, उत्तर प्रदेश से अब पलायन नहीं होता– सीएम, अब यूपी में बेटियां सुरक्षित हैं– सीएम योगी, कासगंज से बाबूजी की यादें जुड़ी हैं- सीएम योगी, प्रदेश में अब कर्फ्यू नहीं,कांवड़ यात्रा निकलती है- CM, BJP सरकार ने आस्था का सम्मान किया- सीएम योगी।
➡कानपुर- नगर निगम में भ्रष्टाचार का एक और बड़ा खेल, जोन 5 की 17 व्यावसायिक इमारतों में हुआ खेल, व्यावसायिक इमारतों में करीब 30 करोड़ का खेल, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी के पास जांच, सूर्यकांत त्रिपाठी महीनेभर बाद भी नहीं कर पाए जांच, भ्रष्टाचार में लिप्त जोन 5 के कर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा प्रशांत मिश्रा को बचाने में जुटे हैं सूर्यकांत त्रिपाठी, ट्रांसफर होने के बाद भी मलाईदार सीट पर जमे हैं प्रशांत, कई सालों से चल रहा हाउस टैक्स में करोड़ो का खेल।
➡सीतापुर- सीतापुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, बाइक सवार 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, जीजा-साले और 2 बच्चों का हादसे में मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हेमपुर क्रॉसिंग के पास हुआ दर्दनाक हादसा, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की घटना।
➡मिर्ज़ापुर- भ्रष्टाचार के आरोपी ARTO विवेक शुक्ला को मिला चार्ज, निलंबन पर हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर के बाद फिर मिला चार्ज, ओवर लोड ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर हैं कई शिकायतें, कई शिकायतों के चलते ARTO पर हुई थी कार्रवाई, कोर्ट से स्टे के आधार पर फिर कार्यभार संभालेंगे ARTO
➡रायबरेली- लापता किशोर का शव मिलने से सनसनी, तीन दिनों से लापता था 15 वर्षीय किशोर, सीएचसी परिसर के टॉयलेट में मिला शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोर का शव, परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई, बछरावां के अमावां दोस्तपुर गाव की घटना।
➡हापुड़- AIMIM अध्यक्ष औवेसी पर फायरिंग का मामला, पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल किए बरामद, 24 घण्टे की रिमांड पर लेकर की गई बरामदगी, मोबाइल और कई सुराग किए गए बरामद, व्हाट्सअप मैसेज और कई CALL रिकॉर्डिंग मिले, छिजारसी टोल पर 3 फरवरी को हुआ था हमला।
➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में घोटालेबाजों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, नुवांव के पूर्व प्रधान आलोक सिंह पर मुकदमा, आवास का पैसा गबन करने के आरोप में केस, चुनार कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया, डीएम के निर्देश के पूर्व प्रधान पर मुकदमा दर्ज, मिर्जापुर के राजगढ़ ब्लाक क्षेत्र का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- प्राइवेट बस वाले विदेशी नागरिकों को करते परेशान, परी चौक की सवारी को ज़ीरो प्वाइंट पर उतारते हैं, जीरो प्वाइंट यमुना एक्सप्रेस-वे का सुनसान इलाका, हैरात 2 महिलाओं को ज़ीरो प्वाइंट पर उतार दिया, सुरक्षा की गुहार लगाती रही दोनों विदेशी महिलाएं, पुलिस की वसूली की वजह से परी चौक नहीं जाती बसें, बिटा 2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के ज़ीरो पॉइंट की घटना।
➡नोएडा- ठेके में घुसकर दारोगा ने सेल्समैन को पीटा, वर्दी का रौब दिखाते नज़र आए दारोगा साहब, शराब न देने के पीटने का लगाया आरोप, बिना वर्दी के शराब के ठेके पर पहुंचे थे दारोगा, दोबारा वर्दी पहनकर पीटने पहुंचे दारोगा जी, दारोगा की मारपीट का वीडियो CCTV में कैद, मामला सामने आने पर DCP ने जांच के दिए आदेश, सूरजपुर थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव का मामला।
➡वाराणसी- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से अभद्रता मामला, अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, कल बेटे के नामांकन के लिए पहुंचे थे ओपी राजभर, कचहरी में नामांकन कर लौटते समय हुई थी अभद्रता, अभद्रता को लेकर चुनाव आयोग से की गई थी शिकायत, वीडियो के आधार पर आरोपी चिन्हित करेगी पुलिस।
➡शाहजहांपुर- चुनावी रंजिश में सपा कार्यकर्ता की हत्या, सपा के बूथ एजेंट की गोली मारकर हत्या, बूथ एजेंट सुधीर यादव की हत्या की गई, फर्जी वोट डालने को लेकर कल हुआ था विवाद, बीजेपी एजेंट वीरेंद्र यादव से हुआ था विवाद, भाजपा एजेंट भी गोली लगने से घायल है, गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात, निगोही के विक्रमपुर चकेरा गांव की घटना।
➡अमेठी- युवक को बीच-बचाव करना पड़ा भारी, आया युवक पर पेट्रोल डालकर जलाया, 2 भाइयों की लड़ाई में पहुंचा था युवक, बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को जलाया, दबंग युवक ने पेट्रोल डालकर जलाया, युवक झुलसा,गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, शुकुल बाजार के हरखू मऊ का मामला।
➡गोंडा- कर्नलगंज में दो पार्टी समर्थकों के बीच मारपीट, भाजपा और सपा समर्थकों के बीच मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज किया, मारपीट के बाद एक पक्ष धरने पर बैठा, गिरफ्तारी की मांग पर कोतवाली के बाहर धरना, कोतवाली के बाहर भाजपाइयों का उमड़ा हुजूम, कोतवाली कर्नलगंज के कस्बे का पूरा मामला।
➡आगरा- युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई, पिटाई में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की थी, बेस बॉल के डंडे से जमकर पिटाई की थी, एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, दो आरोपी अभी भी फरार, तलाश जारी, सदर थाना क्षेत्र का मामला।
➡शाहजहांपुर- सपा प्रत्याशी,उनके समर्थकों पर मारपीट के आरोप, युवक ने मारपीट करने का आरोप लगाया, सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा पर मुकदमा दर्ज, रोशन लाल समेत 6 लोगों पर नामजद मुकदमा, 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा, थाना निगोही का मामला।
➡बलिया- प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, प्रेमिका के पिता और भाई ने युवक की हत्या की, प्रेमी युवक की गला दबाकर हत्या की गई, युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, सहतवार के महंगीतछाप गांव का मामला।
➡कानपुर- कानपुर में लूटपाट के बाद महिला की हत्या, लूटपाट और हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल के पास अपार्टमेंट में हत्या, हत्या के बाद नौकरानी को कमरे में किया बंद, हत्या कर घर से सामान भी लूट ले गए बदमाश, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र की घटना।
➡मथुरा- जवाहरबाग में करोड़ो की लागत फिर भी सुविधा नहीं, जवाहरबाग में लगी वाटर वेल्डिंग मशीन बनी शो पीस, कई महीनों से खराब पड़ी है वॉटर वेंडिंग मशीन, जवाहर बाग मे सैकड़ों लोग प्रतिदिन घूमने आते हैं, जवाहर बाग में घूमने जाने वाले लोगों को पानी की परेशानी।
➡वाराणसी- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का वाराणसी आगमन, रविदास जयंती पर वाराणसी आएंगे राहुल और प्रियंका, सीर स्थित संत रविदास जन्मस्थली आएंगे राहुल-प्रियंका, रविदास जयंती पर लंगर भी छकेंगे राहुल और प्रियंका, अखिलेश यादव भी वाराणसी आ सकते हैं- सूत्र।
➡लखीमपुर खीरी- भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान, सरकार की वादाख़िलाफ़ी बता रहे-राकेश टिकैत, किसान,आम आदमी महंगाई से परेशान है-टिकैत, हिजाब नहीं अब हिसाब होगा- राकेश टिकैत, मंत्री टेनी की गिरफ्तारी की मांग करते रहेंगे-टिकैत, आशीष मिश्रा के खिलाफ SC में जाएंगे- टिकैत, किसानों को इंसाफ दिलाएंगे- राकेश टिकैत।
➡मेरठ- भाजपा सांसद की गैस एजेंसी पर लूट का खुलासा, पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक फरार बदमाश की अभी भी तलाश जारी है, पुलिस ने लूट की 2.51 लाख नगदी बरामद की, दो तमंचे और कारतूस, बाइक भी बरामद की गई, सर्विलांस टीम थाना मेडिकल पुलिस को मिली सफलता।
➡मिर्जापुर- धान खरीद की मनमानी से किसान परेशान, 28 फरवरी को बन्द हो जाएगा धान खरीद, केंद्र पर तौल न होने से किसान होते परेशान, सिर्फ बिचौलिओं से खरीद करते केंद्र प्रभारी, पंडरी, भावा, पचोखरा, भटवारी केंद्र का मामला।
➡नोएडा- जिला अस्पताल के टावर 9 के बेसमेंट में लगी आग, सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची, आग में किसी के हताहत होने की अभी खबर नहीं, सेक्टर 30 इलाके में स्थित है जिला अस्पताल।
➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला, पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दियोरिया कोतवाली के सिधौरा का मामला।
➡प्रतापगढ़- बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की हत्या, परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया आरोप, मान्धाता थाना के कटाता गांव का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- रोडवेज बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, बस सवार महिला समेत 5 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दादरी के चिठहैरा गांव के पास की घटना।
➡दिल्ली- यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को दी सलाह, अपने नागरिकों, खासकर छात्रों को निकलने की सलाह, भारतीय दूतावास ने नागरिकों को जारी किया संदेश, यूक्रेन के अंदर गैरजरूरी यात्रा करने से बचने को कहा।
➡रांची- चारा घोटाले के एक और केस में लालू दोषी करार, चारा घोटाले के 5वें केस में भी लालू दोषी करार, लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया, चारा घोटाले के डोरंडा केस में भी लालू दोषी करार, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, डोरंडा कोषागार निकासी केस में लालू दोषी करार।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.