सरदारपुर – आज धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सरदारपुर विकासखंड के अनेक गांवों का दौरा किया और विकास कार्यों की समीक्षा भी की वहीं जिम्मेदारों को निर्देश भी दिये। सबसे पहले कलेक्टर सोनगढ़ गांव के अमृत सरोवर के अंतर्गत चल रहे सरोवर का निरिक्षण किया। इसके बाद सीएम राइज स्कूल के लिए चयनित जमीन दलपुरा व बडवेली में देखी।तो जोलाना के आरोग्यम केंद्र का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश भी दिए।वही लाबरिया में समुह योजना के अंतर्गत बन रहे इंटकवेल का निरिक्षण किया गया
इस दौरान सरदारपुर एस डी एम राहुल सिंह चौहान, सरदारपुर तहसीलदार दिनेश जी, लाबरिया तहसीलदार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित

सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.